सीआईएसएफ से जुड़े 324 खिलाड़ी, मांडविया ने खेलते रहने का आग्रह किया

सीआईएसएफ से जुड़े 324 खिलाड़ी, मांडविया ने खेलते रहने का आग्रह किया

सीआईएसएफ से जुड़े 324 खिलाड़ी, मांडविया ने खेलते रहने का आग्रह किया
Modified Date: January 22, 2026 / 01:27 pm IST
Published Date: January 22, 2026 1:27 pm IST

देवली (राजस्थान), 22 जनवरी (भाषा) केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने ओलंपिक खेलों सहित विभिन्न राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अधिक पदक जीतने के उद्देश्य से गुरुवार को 324 खिलाड़ियों को अपने सुरक्षा बल में शामिल किया।

इन खिलाड़ियों में 171 महिला खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने टोंक जिले के देवली कस्बे में स्थित सीआईएसएफ के क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र से प्रशिक्षण लिया। यह कस्बा राज्य की राजधानी जयपुर से लगभग 165 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है।

केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने रेजिमेंटल पासिंग आउट परेड की सलामी ली और सीआईएसएफ में शामिल होने वाले खिलाड़ियों से खेलते रहने और 2036 तक भारत को खेल के क्षेत्र में शीर्ष 10 में शामिल करने की दिशा में अपना योगदान देने का आग्रह किया।

भारत 2036 में होने वाले ओलंपिक खेलों की मेजबानी हासिल करना चाहता है। इसके लिए उसने अहमदाबाद शहर को चुना है जहां 2030 में राष्ट्रमंडल खेलों का भी आयोजन होगा।

सीआईएसएफ ने 1969 में अपनी स्थापना के बाद से 2025 में 324 खिलाड़ियों की भर्ती की थी। उसने इस तरह से पहली बार इतने खिलाड़ियों को अपने सुरक्षा बल से जोड़ा।

सीआईएसएफ ने बताया है कि इन खिलाड़ियों में से 18 ने अंतरराष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं, जबकि 56 ने राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में यही उपलब्धि हासिल की है।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में