डीविलियर्स ने क्रिकेट को कहा अलविदा, प्रशंसकों के लिए साझा किया ये वीडियो

डीविलियर्स ने क्रिकेट को कहा अलविदा, प्रशंसकों के लिए साझा किया ये वीडियो

डीविलियर्स ने क्रिकेट को कहा अलविदा, प्रशंसकों के लिए साझा किया ये वीडियो
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 pm IST
Published Date: May 23, 2018 12:30 pm IST

आईबीसी ब्यूरो। दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डीविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उनके इस फैसले से क्रिकेट प्रेमी भी चौंक गए हैं। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर वीडियो के जरिए क्रिकेट से सन्यास की घोषणा की। उन्होंने लिखा है कि मैंने एक बड़ा निर्णय लिया है। अपने फैंस को शुक्रिया कहा है। 

 



आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाड़ी ने बुधवार को अपने फैंस को अचानक झटका दे दिया। 34 साल के डीविलियर्स ने अपने फॉलोअर्स के लिए एक वीडियो भी पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि इस मुश्किल फैसले को लेने से पहले मैंने लंबे समय तक विचार किया, लेकिन मुझे लगता है कि अब इसे छोड़ देने का वक्त आ गया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे टीम के साथियों, क्रिकेट साउथ अफ्रीका और देश के अंदर और दुनियाभर में मेरा समर्थन करने वालों को बहुत बहुत धन्यवाद। 

उल्लेखनीय है कि डीविलियर्स ने 114 टेस्ट खेलकर 8765 रन बनाए हैं। 228 वनडे में 9577, और टी-20 में 78 मैच खेलकर 1672 रन बनाए हैं। उनके नाम टेस्ट में 22 और वनडे में 35 शतक दर्ज हैं। डीविलियर्स के नाम अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 31 गेंदों में शतक लगाने का विश्व रिकॉर्ड है।

वेब डेस्क, IBC24


लेखक के बारे में