अभय सिंह गुडफेलो क्लासिक स्क्वाश के फाइनल में

अभय सिंह गुडफेलो क्लासिक स्क्वाश के फाइनल में

अभय सिंह गुडफेलो क्लासिक स्क्वाश के फाइनल में
Modified Date: February 24, 2024 / 12:05 pm IST
Published Date: February 24, 2024 12:05 pm IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) एशियाई खेलों के पदक विजेता भारतीय खिलाड़ी अभय सिंह ने मिस्र के अब्देलरहमान अब्देलखालेक को 3-1 से हराकर टोरंटो में चल रहे गुडफेलो क्लासिक स्क्वाश टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

शीर्ष वरीयता प्राप्त भारतीय खिलाड़ी ने इस 9000 डालर इनामी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में मिस्र के खिलाड़ी को 54 मिनट तक चले मुकाबले में 11-5, 6-11, 11-7, 11-6 से हराया।

अभय सिंह दूसरी बार पीएसए चैलेंजर टूर के फाइनल में पहुंचे हैं। उन्होंने इससे पहले मुंबई में जेएसडब्ल्यू विलिंगडन का खिताब जीता था।

 ⁠

विश्व में 66वेंं नंबर के खिलाड़ी अभय ने पिछले साल एशियाई खेलों में टीम स्वर्ण पदक और मिश्रित युगल में कांस्य पदक जीता था। फाइनल में उनका मुकाबला वेल्स के इलियट मॉरिस डेवरेड से होगा।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में