अभय सिंह गुडफेलो क्लासिक स्क्वाश के सेमीफाइनल में

अभय सिंह गुडफेलो क्लासिक स्क्वाश के सेमीफाइनल में

अभय सिंह गुडफेलो क्लासिक स्क्वाश के सेमीफाइनल में
Modified Date: February 23, 2024 / 12:47 pm IST
Published Date: February 23, 2024 12:47 pm IST

नयी दिल्ली, 23 फरवरी ( भाषा ) एशियाई खेलों के पदक विजेता अभय सिंह टोरंटो में चैलेंजर टूर के 9000 डॉलर ईनामी राशि के गुडफेलो क्लासिक स्क्वाश टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गए ।

शीर्ष व़रीयता प्राप्त अभय ने फ्रांस के मेशियो लेवी को 13 . 11 , 11 . 7, 11 . 3 से हराया ।

हांगझोउ एशियाई खेलों में टीम वर्ग में स्वर्ण और मिश्रित युगल कांस्य जीतने वाले अभय का सामना अब मिस्र के अब्दुलरहमान अब्दुलखालिक से होगा।

 ⁠

पिछले महीने अभय ने मुंबई में जेएसडब्ल्यू विलिंगडन पीएसए टूर्नामेंट जीता था ।

शिकागो में विंडी सिटी ओपन के दूसरे दौर में भारत के रमित टंडन मिस्र के आठवीं वरीयता प्राप्त तारिक मोमिन से 11 . 5, 4 . 11, 4 . 11, 8 . 11 से हार गए ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में