दुबई, 16 दिसंबर (भाषा) विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू ने मंगलवार को मलेशिया के खिलाफ नाबाद 209 रन बनाकर इतिहास रच दिया और वह भारत के लिये युवा वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए ।
सत्रह वर्ष के कुंडू दक्षिण अफ्रीका के जोरिच वान शाकविक के बाद युवा वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज हो गए । जोरिच ने इस साल की शुरूआत में हरारे में जिम्बाब्वे के खिलाफ 153 गेंद में 215 रन बनाये थे ।
पांचवें नंबर पर उतरे कुंडू ने 125 गेंद की पारी में 19 चौके और सात छक्के लगाये । उनकी पारी के दम पर भारत ने सात विकेट पर 408 रन बनाये ।
भाषा मोना सुधीर
सुधीर