अब्राहम के हैट्रिक से चेल्सी एफए कप के पांचवें दौर में पहुंचा

अब्राहम के हैट्रिक से चेल्सी एफए कप के पांचवें दौर में पहुंचा

अब्राहम के हैट्रिक से चेल्सी एफए कप के पांचवें दौर में पहुंचा
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: January 24, 2021 3:47 pm IST

लंदन, 24 जनवरी (एपी) टैमी अब्राहम की हैट्रिक की मदद से चेल्सी ने एफए कप फुटबॉल टूर्नामेंट में दूसरे-स्तर की टीम लुटॉन टाउन को 3-1 से हराकर पांचवें दौर में अपनी जगह पक्की की।

अब्राहम ने मैच के शुरुबाती साढ़े सात मिनट में दो गोल कर टीम को शानदार शुरूआत दिलायी। जॉर्डन क्लार्क ने हालांकि चेल्सी के गोलकीपर केपा अर्रिजाबालगा की गलती का फायदा उठाते हुए मैच के 30वें मिनट में लुटॉन का खाता खोला।

मध्यांतर के समय स्कोर 2-1 था लेकिन अब्राहम ने 74वें मिनट में मौजूदा सत्र का अपना 12वां गोल करते हुए टीम को 3-1 से आगे कर दिया।

 ⁠

चेल्सी का अगला मुकाबला अंतिम-16 चरण में बार्नसले के खिलाफ होगा।

एपी आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में