निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुश्ती ट्रायल करायेगी तदर्थ समिति, कहा अधिकारी ने
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कुश्ती ट्रायल करायेगी तदर्थ समिति, कहा अधिकारी ने
नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) कुश्ती की तदर्थ समिति ने शनिवार को कहा कि आगामी एशियाई चैम्पियनशिप और उपमहाद्वीपीय ओलंपिक क्वालीफायर्स के लिये टीम चयन के लिये ट्रायल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे और उनकी प्रविष्टियां यूडब्ल्यूडब्ल्यू को भारतीय कुश्ती महासंघ के जरिये भेजी जायेंगी ।
युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) ने शुक्रवार को महासंघ के समर्थन में कहा कि वह डब्ल्यूएफआई के जरिये ही प्रविष्टियां स्वीकार करेगा और कोई अन्य संस्था यह काम नहीं कर सकती ।
आईओए द्वारा गठित तदर्थ समिति के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि ट्रायल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होंगे और प्रतिस्पर्धा के लिये प्रविष्टियां डब्ल्यूएफआई भेजेगा।
तदर्थ समिति ट्रायल का आयोजन 10 और 11 मार्च को सोनीपत और पटियाला में करेगी ।
अधिकारी ने कहा ,‘‘ ट्रायल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोनीपत और पटियाला में होंगे । डब्ल्यूएफआई ट्रायल का आयोजन नहीं कर सकता क्योंकि दिल्ली उच्च न्यायालय का आदेश है । तदर्थ समिति के अधिकारी कल सोनीपत में होंगे और चयनित पहलवानों की प्रविष्टियां यूडब्ल्यूडब्ल्यू को भेजने से कोई नहीं रोक सकता ।’’
उन्होंने कहा ,‘‘ प्रविष्टियां डब्ल्यूएफआई के लॉग इन से ही जायेंगी ।’’
भाषा मोना
मोना

Facebook



