अदिति और पजारी ने एलपीजीए टीम प्रतियोगिता में बढ़त बनाई
अदिति और पजारी ने एलपीजीए टीम प्रतियोगिता में बढ़त बनाई
मिशिगन, 15 जुलाई (भाषा) तोक्यो ओलंपिक में हिस्सा लेने की तैयारी कर रही भारतीय गोल्फर अदिति अशोक और थाईलैंड की उनकी जोड़ीदार पजारी अनानारुकार्न ने यहां डाउ ग्रेट लेक्स बे आमंत्रण गोल्फ टूर्नामेंट के पहले दिन पांच अंडर 65 के स्कोर के साथ तीन अन्य टीमों के साथ संयुक्त बढ़त बना ली है।
भारत और थाईलैंड की जोड़ी ने पांच बर्डी की जबकि उन्होंने एक भी बोगी नहीं की। इस जोड़ी की टीम का नाम द स्पाइस गर्ल्स है।
पिछले हफ्ते भारत की दीक्षा डागर तीन पेशेवर और एक एमेच्योर खिलाड़ी की चार सदस्यीय टीम का हिस्सा थे जिसने लंदन लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) पर अरामको लेडीज ओपन का खिताब जीता था।
मिडलैंड कंट्री क्लब में खेली जा रही एलपीजीए की आधिकारिक टीम प्रतियोगिता में गत चैंपियन सिडनी क्लेंटन और जास्मिन सुवानापुरा (टीम आल इन) , लॉरेन स्टीफेनसन और जिलियन होलिस (टीम चिक्स विद स्टिक्स) तथा नेली कोर्डा और उनकी बहन जेसिका (टीम जैली) संयुक्त शीर्ष पर चल रहे हैं।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



