अदिति अशोक संयुक्त 36वें स्थान पर

अदिति अशोक संयुक्त 36वें स्थान पर

अदिति अशोक संयुक्त 36वें स्थान पर
Modified Date: August 25, 2025 / 01:37 pm IST
Published Date: August 25, 2025 1:37 pm IST

मिसिसॉगा (कनाडा), 25 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक सीपीकेसी महिला ओपन में चार दिन में तीसरी बार इवन पार 71 के स्कोर के साथ संयुक्त 36वें स्थान पर रही ।

कनाडा की ब्रूक हेंडरसन ने आस्ट्रेलिया की मिंजी ली को एक स्ट्रोक से हराकर दूसरी बार खिताब जीता । उनका चार अंडर 68 और कुल स्कोर 15 अंडर 269 रहा ।

जापान की माओ साइगो तीसरे स्थान पर रही ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में