अदिति दाना ओपन में संयुक्त 13वें स्थान पर

अदिति दाना ओपन में संयुक्त 13वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - July 20, 2024 / 05:34 PM IST,
    Updated On - July 20, 2024 / 05:34 PM IST

सिलवानिया (अमेरिका), 20 जुलाई (भाषा) पेरिस ओलंपिक में भाग लेने की तैयारी कर रही भारतीय खिलाड़ी अदिति अशोक एलपीजीए टूर पर दाना ओपन गोल्फ के दूसरे दौर में 72 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 13वें स्थान पर है।

शुरुआती दौर में 66 का कार्ड खेलने वाली अदिति दूसरे दौर में तीन बर्डी के मुकाबले दो बोगी और एक डबल बोगी कर बैठी। उनका कुल स्कोर छह अंडर का है।

थाईलैंड की चानेटी वानासेन ने 36 होल के खेल के बाद 11-अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है। उन्होंने दूसरे दौर में 65 का कार्ड खेला

भाषा आनन्द नमिता

नमिता