अदिति ने कट में जगह बनायी, दीक्षा चूकी

अदिति ने कट में जगह बनायी, दीक्षा चूकी

अदिति ने कट में जगह बनायी, दीक्षा चूकी
Modified Date: August 5, 2023 / 03:55 pm IST
Published Date: August 5, 2023 3:55 pm IST

इर्विन (स्कॉटलैंड) पांच अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक यहां फ्रीड ग्रुप महिला स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर में मामूली अंतर से कट में जगह बनाने में सफल रही जबकि दीक्षा डागर बड़े अंतर से चूक गईं।

अदिति ने दूसरे दौर में दो ओवर 74 का कार्ड खेला जिससे उनका कुल स्कोर तीन ओवर 147 हो गया। वह संयुक्त रूप से 65 वें स्थान पर है। वह कट में जगह बनाने वाली खिलाड़ियों में संयुक्त रूप से आखिरी स्थान पर रही।

दीक्षा ने शुरुआती दौर में सात ओवर 79 का कार्ड खेला था जिसके बाद उन्हें कट में जगह के लिए दूसरे दौर में काफी अच्छा खेल दिखाना था। वह हालांकि दो ओवर 74 का कार्ड खेल सकी और कुल नौ ओवर के स्कोर के साथ कट में जगह बनाने में नाकाम रही।

 ⁠

भाषा आनन्द मोना

मोना


लेखक के बारे में