अदिति डोऊ चैम्पियनशिप में कट से चूकीं

अदिति डोऊ चैम्पियनशिप में कट से चूकीं

अदिति डोऊ चैम्पियनशिप में कट से चूकीं
Modified Date: June 29, 2024 / 02:48 pm IST
Published Date: June 29, 2024 2:48 pm IST

मिडलैंड (अमेरिका), 29 जून (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक और उनकी थाईलैंड की जोड़ीदार पजारी अन्नारूकर्ण एलपीजीए टूर की डोऊ चैम्पियनशिप गोल्फ चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में चार अंडर 66 के अच्छे कार्ड के बावजूद कट हासिल करने से चूक गयीं।

भारत और थाईलैंड की इस जोड़ी ने क्रमश: 72 और 66 के कार्ड बनाये जिससे दोनों संयुक्त 59वें स्थान पर थीं।

लेकिन इससे यह जोड़ी कट से चूक गयी जो सात अंडर पर था।

 ⁠

पांच जोड़ियां लीडरबोर्ड में शीर्ष पर रहीं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में