अदिति महिला स्कॉटिश ओपन में कट से चूकीं

अदिति महिला स्कॉटिश ओपन में कट से चूकीं

अदिति महिला स्कॉटिश ओपन में कट से चूकीं
Modified Date: August 17, 2024 / 04:38 pm IST
Published Date: August 17, 2024 4:38 pm IST

इर्विन (स्कॉटलैंड), 17 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक दूसरे दौर में तीन ओवर 75 के लचर प्रदर्शन के साथ आईएसपीएस हांडा महिला स्कॉटिश ओपन टूर्नामेंट में कट हासिल करने में नाकाम रहीं।

लेडीज यूरोपीय टूर पर पांच बार की विजेता अदिति ने पहले दौर में 81 का स्कोर बनाया था।

अदिति ने दूसरे दौर में एक बोगी और एक डबल बोगी की जिसका उनका स्कोन तीन ओवर रहा। वह दोनों दौर में एक भी बर्डी नहीं लगा पाईं।

 ⁠

अदिति स्कॉटिश ओपन में आठ बार हिस्सा लेते हुए छह बार कट से चूकीं हैं जबकि इस टूर्नामेंट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2023 में आया जब वह संयुक्त रूप से 55वें स्थान पर रहीं।

ऑस्ट्रेलिया की मिनजी ली (तीन अंडर 69) और मेगान खेंग आठ अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही हैं।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में