अदिति ने 71 का कार्ड खेला, संयुक्त 39वें स्थान पर
अदिति ने 71 का कार्ड खेला, संयुक्त 39वें स्थान पर
क्लिफ्टन (अमेरिका), 12 मई (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने एलपीजीए टूर पर कोग्निजांट फाउंडर्स कप के तीसरे दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेला जिससे वह संयुक्त 39वें स्थान पर बनी हुई हैं।
अदिति ने तीसरे दौर में पांच बंर्डी लगायी जबकि चार बोगी कर बैठीं।
इससे पहले उन्होंने दो दौर में 75 और 76 के कार्ड खेले थे। इससे 54 होल में उनका कुल एक अंडर 215 का है।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



