अदिति एएनए इंस्पिरेशन गोल्फ में संयुक्त 67वें स्थान पर रहीं
अदिति एएनए इंस्पिरेशन गोल्फ में संयुक्त 67वें स्थान पर रहीं
रेंचो मिराज (कैलीफोर्निया), पांच अप्रैल (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक चौथे दौर में पार 72 के कार्ड के साथ यहां एएनए इंस्पिरेशन गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 67वें स्थान पर रही।
महिलाओं के साल के पांच मेजर (बड़े) टूर्नमेंटों के शुरूआती मुकाबले के पहले तीन दौर में 73, 72 और 75 का स्कोर बनाने वाली अदिति का कुल स्कोर चार ओवर 292 रहा, जो उनके खेल के स्तर से खराब है।
थाईलैंड की 21 साल की पैटी तेवातनाकित ने अंतिम दौर में 68 के कार्ड के साथ अपना पहला मेजर खिताब जीता।
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



