अदिति सीपीकेसी वुमेंस ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 29वें स्थान पर

अदिति सीपीकेसी वुमेंस ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 29वें स्थान पर

अदिति सीपीकेसी वुमेंस ओपन के तीसरे दौर के बाद संयुक्त 29वें स्थान पर
Modified Date: August 24, 2025 / 06:07 pm IST
Published Date: August 24, 2025 6:07 pm IST

मिसिसॉगा (कनाडा), 23 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक एलपीजीए टूर पर सीपीकेसी महिला ओपन के तीसरे दौर में पार 71 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 29वें स्थान पर है।

इस 27 साल की खिलाड़ी का कुल स्कोर दो अंडर (71-69-71) है।

वह तीसरे दौर में तीन बोगी के मुकाबले तीन बर्डी लगा बैठी।

 ⁠

भारतीय मूल की अमेरिका की खिलाड़ी गुरलीन कौर तीन ओवर 74 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त 66 वें स्थान पर है। उनका कुल स्कोर भी तीन ओवर (74-68-74) का है।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में