अदिति ने ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में कट हासिल किया

अदिति ने ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में कट हासिल किया

अदिति ने ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में कट हासिल किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: March 6, 2021 2:16 pm IST

ओकाला (अमेरिका), छह मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने दूसरे दौर में एक ओवर 73 का कार्ड खेलकर शनिवार को यहां ड्राइव ऑन चैंपियनशिप में कट हासिल करने में सफल रही।

पहले दिन इवन पार 72 का कार्ड खेलने वाली अदिति दूसरे दिन के खेल के बाद संयुक्त रूप से 45वें स्थान पर है।

अदिति ने 16वें और 17वें होल में बोगी किया लेकिन 18वें होल में उन्होंने बर्डी लगाकर वापसी की।

 ⁠

एनसीएए चैंपियन जेनिफर कोपचो और आस्टिन अर्नस्ट ने लगातार दूसरे दौर में पांच अंडर 67 का कार्ड खेला और वे संयुक्त शीर्ष पर हैं।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में