अदिति ने स्पेन में सत्र का अपना दूसरा एलईटी खिताब जीता

अदिति ने स्पेन में सत्र का अपना दूसरा एलईटी खिताब जीता

अदिति ने स्पेन में सत्र का अपना दूसरा एलईटी खिताब जीता
Modified Date: November 27, 2023 / 01:32 pm IST
Published Date: November 27, 2023 1:32 pm IST

मारबेला (स्पेन), 27 नवंबर (भाषा) भारत की स्टार गोल्फर अदिति अशोक ने अंतिम दौर में बोगी रहित प्रदर्शन करते हुए एंडालूसिया कोस्टा डेल सोल ओपन डि एस्पाना टूर्नामेंट जीता जो सत्र का उनका दूसरा लेडीज यूरोपीय टूर (एलईटी) खिताब है।

अदिति ने अंतिम दौर में 66 के स्कोर से कुल 17 अंडर का स्कोर बनाया। उन्होंने रविवार को नीदरलैंड की एने वान डैम (68) को दो शॉट से हराया।

यह अदिति का मौजूदा सत्र का दूसरा और करियर का पांचवां एलईटी खिताब है।

 ⁠

तोक्यो ओलंपिक में चौथे स्थान पर रही अदिति ने मौजूदा सत्र में कीनिया में भी खिताब जीता था।

भारत की ही दीक्षा डागर (67) 10 अंडर के कुल स्कोर के साथ संयुक्त रूप से सातवें स्थान पर रहीं।

मौजूदा सत्र में सिर्फ आठ प्रतियोगिताएं खेलने वाली अदिति रेस टू कोस्टा डेल सोल रैंकिंग में चौथे जबकि दीक्षा तीसरे स्थान पर रहीं।

रेस टू कोस्टा डेल सोल रैंकिंग में त्रिचाट चेंग्लाब शीर्ष पर रहीं।

भाषा सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में