एड्रियन करमाकर ने पुरुषों की थ्री पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, भारत शीर्ष पर कायम |

एड्रियन करमाकर ने पुरुषों की थ्री पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, भारत शीर्ष पर कायम

एड्रियन करमाकर ने पुरुषों की थ्री पी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता, भारत शीर्ष पर कायम

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 10:00 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 10:00 pm IST

सुहल (जर्मनी), 23 मई (भाषा) एड्रियन करमाकर ने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन (3पी) में कांस्य पदक जीता जो टूर्नामेंट का उनका दूसरा पदक है जिससे भारत ने शुक्रवार को यहां अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (आईएसएसएफ) के जूनियर विश्व कप में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा।

बीस साल के एड्रियन अपना पहला विश्व कप खेल रहे हैं, उन्होंने 446.6 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि ओलंपियन और पूर्व प्रोन जूनियर विश्व चैंपियन फ्रांस के रोमेन औफ्रेरे ने स्वर्ण पदक जीता।

दो बार के प्रोन जूनियर विश्व चैंपियन जेन्स ओस्टली ने 459.1 अंक के साथ रजत पदक जीता।

एड्रियन ने मंगलवार को 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में रजत पदक जीता था।

भारत तीन दिन की प्रतियोगिता के बाद एक स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है।

एड्रियन ने 588 के स्कोर के साथ 45 शॉट के फाइनल के लिए क्वालीफाई किया जिससे उन्हें 55 खिलाड़ियों में चौथा स्थान मिला। रोमेन और जेन्स क्वालिफिकेशन दौर में क्रमशः पहले और तीसरे स्थान पर रहे।

वहीं 17 वर्षीय अनुष्का ठोकुर का अपने पहले विश्व कप में जूनियर महिलाओं की 3पी में बहादुरी भरा प्रयास व्यर्थ चला गया और वह फाइनल में सातवें स्थान पर रहीं।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)