अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में सातवें और आठवें स्थान पर

अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में सातवें और आठवें स्थान पर

अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में सातवें और आठवें स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: August 4, 2022 2:13 am IST

बर्मिंघम, तीन अगस्त ( भाषा ) भारतीय तैराक अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 1500 मीटर फ्रीस्टादल स्पर्धा में क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहे ।

पागे ने 15 : 32 . 36 का समय निकाला जबकि रावत ने 15 : 42 . 67 का समय लिया ।

इसके साथ ही तैराकी में भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया ।

 ⁠

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में