आडवाणी और श्रीकृष्णा क्वार्टरफाइनल में

आडवाणी और श्रीकृष्णा क्वार्टरफाइनल में

आडवाणी और श्रीकृष्णा क्वार्टरफाइनल में
Modified Date: August 16, 2024 / 09:14 pm IST
Published Date: August 16, 2024 9:14 pm IST

मुंबई, 16 अगस्त (भाषा) कई दफा के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी और एस श्रीकृष्णा ने 4-0 की समान जीत से शुक्रवार को यहां वेस्टर्न इंडिया बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप की सीनियर स्नूकर स्पर्धा के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

बेंगलुरु के 27 विश्व खिताब धारी और ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व कर रहे आडवाणी ने रेलवे के सिद्धार्थ पारिख को 65-14, 71-60, 63-8, 64-20 से मात दी जबकि चेन्नई के श्रीकृष्णा (बीपीसीएल) ने रेलवे के मोहम्मद हुसैन खान को 65-27, 69-34, 68-39, 65-14 से हराया।

रेलवे के फैसल खान ने दो फ्रेम में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मुंबई के रेयान रज्मी को 4-2 (30-74, 2-79, 75-13, 69-27, 58-29, 78-19) से हराकर क्वार्टरफाइनल में स्थान सुनिश्चित किया।

 ⁠

मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सौरव कोठारी (ओएनजीसी) ने भी पश्चिम बंगाल के सकलेन मुश्ताक को 4-1 (71-8, 44-60, 92-24, 66-15, 91-0) से शिकस्त देकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।

पूर्व राष्ट्रीय चैम्पियन कमल चावला को आदित्य मेहता से वॉकओवर मिला।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में