आडवाणी विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे |

आडवाणी विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे

आडवाणी विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे

Edited By :  
Modified Date: April 15, 2025 / 08:15 PM IST
,
Published Date: April 15, 2025 8:15 pm IST

कारलो (आयरलैंड) 15 अप्रैल (भाषा) भारत के शीर्ष क्यू खिलाड़ी (बिलियर्ड्स और स्नूकर) पंकज आडवाणी हमवतन ध्रुव सितवाला को हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गए हैं।

 उन्होंने ढाई घंटे तक चले सेमीफाइनल में सितवाला को 1070-300 के बड़े अंतर से हराया।

सितवाला ने 63 के ब्रेक के साथ शुरुआती बढ़त हासिल की, लेकिन उसके बाद आडवाणी ने बढत कायम कर उन्हें वापसी का कोई मौका नहीं  दिया।

कई बार के विश्व चैम्पियन आडवाणी के सामने खिताबी मुकाबले में भारत के ही सौरव कोठारी और इंग्लैंड के डेविड कौजियर के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता की चुनौती होगी।

आडवाणी का लक्ष्य अपना विश्व खिताब बचाने के साथ 2016 से विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में एक दशक तक अपराजित रहने का रिकॉर्ड बनाना भी है।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)