एएफसी चैम्पियंस लीग 2 : मोहन बागान एसजी का सामना अल वकराह, ट्रैक्टर और रावशान से
एएफसी चैम्पियंस लीग 2 : मोहन बागान एसजी का सामना अल वकराह, ट्रैक्टर और रावशान से
नयी दिल्ली, 16 अगस्त (भाषा) भारतीय क्लब मोहन बागान सुपर जायंट को शुक्रवार को 2024-25 एएफसी चैम्पियंस लीग 2 के ड्रॉ में ग्रुप ए में कतर के अल वकराह एससी, ईरान के ट्रैक्टर एफसी और ताजिकिस्तान के एफसी रावशान के साथ रखा गया।
ड्रॉ कुआलालम्पुर के एएफसी हाउस में कराया गया।
मोहन बागान एसजी ने 2023-24 इंडियन सुपर लीग शील्ड जीतने से पुरुषों के एएफसी क्लब टूर्नामेंट में दूसरे टीयर के लिए क्वालीफाई किया। मोहन बागान 2023-24 एएफसी कप ग्रुप चरण में तीसरे स्थान पर रहा था और नॉकआउट चरण के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा था।
वहीं अल वकराह एससी ने 2023-24 कतर स्टार्स लीग में चौथे स्थान पर रहकर चैम्पियंस लीग 2 के लिए क्वालीफाई किया।
ईरान की टीम ट्रैक्टर एफसी ने भी 2023-24 पर्सियन गल्फ प्रो लीग में चौथे स्थान पर रहकर क्वालीफाई किया। क्लब दो बार 2021 और 2016 में राउंड 16 में पहुंच चुका है।
एफसी रावशान ने 2023 ताजिकिस्तान हायर लीग में उप विजेता रहकर टूर्नामेंट में अपना स्थान पक्का किया।
चैम्पियंस लीग 2 में 32 क्लबों को चार चार के आठ ग्रुप में विभाजित किया हुआ है।
भाषा
नमिता मोना
मोना

Facebook



