Afghanistan Players Dance Video: ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद झूमते नजर आए अफगानी प्लेयर्स, ‘चैंपियन’ सॉन्ग पर डांस का वीडियो हुआ वायरल
Afghanistan Players Dance Video: मैच के बाद उत्साहित अफगानी खिलाड़ियों ने टीम बस के अंदर जश्न मनाया और लोकप्रिय गीत पर थिरकते रहे
Afghanistan Players Dance Video
नई दिल्ली : Afghanistan Players Dance Video: आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के सुपर आठ के मुकाबले खेले जा रहे हैं। आज खेले गए मुकाबले में कुछ ऐसा हुआ जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। आज अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में दर्शकों को रोमांच के साथ-साथ बड़ा उलटफेर भी देखने को मिला।
वायरल हुआ प्लेयर्स के डांस का वीडियो
Afghanistan Players Dance Video: टी20 विश्व कप 2024 के सुपर आठ के मुकाबले में अफगानिस्तान की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 50 रनों से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस बीच मैच के बाद, उत्साहित खिलाड़ियों ने टीम बस के अंदर जश्न मनाया और लोकप्रिय गीत पर थिरकते रहे। जिसे टीम के गेंदबाजी सलाहकार ब्रावो ने तैयार किया था। इस गाने के वीडियो वायरल हो गए हैं।
View this post on Instagram
127 रनों पर ढेर हुई ऑस्ट्रेलिया
Afghanistan Players Dance Video: आज खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान की तीन में ऑस्ट्रेलिया को 149 रनों का लक्ष्य दिया था। इस टारगेट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 127 रनों पर ढेर हो गई। त के लिए सिर्फ़ 149 रनों का बचाव करते हुए, अफगानी बॉलर गुलबदीन नैब ने अपने सबसे यादगार प्रदर्शनों में से एक प्रदर्शन किया। गुलबदीन नैब ने सिर्फ़ 20 रन देकर चार विकेट चटकाए। जबकि नवीन-उल-हक ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट लिए। इसके अलावा बल्लेबाजी में रहमानुल्लाह गुरबाज़ 60(49) और इब्राहिम जादरान 51(48) अर्ध शतकिय पारी खेली।

Facebook



