अफगानिस्तान ने टी20 में पहली बार पाकिस्तान को हराया

अफगानिस्तान ने टी20 में पहली बार पाकिस्तान को हराया

अफगानिस्तान ने टी20 में पहली बार पाकिस्तान को हराया
Modified Date: March 25, 2023 / 12:12 pm IST
Published Date: March 25, 2023 12:12 pm IST

शारजाह, 25 मार्च (एपी) मोहम्मद नबी के ऑलराउंड खेल के दम पर अफगानिस्तान ने पहले ठी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में पाकिस्तान को छह विकेट से करारी शिकस्त दी।

अफगानिस्तान की यह इस प्रारूप में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत है।

पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 92 रन ही बना पाई। अफगानिस्तान ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 98 रन बनाकर जीत दर्ज की। नबी ने नाबाद 38 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौकों के अलावा विजयी छक्का भी लगाया।

 ⁠

पाकिस्तान ने कप्तान बाबर आजम सहित अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों को विश्राम दिया लेकिन उसका यह फैसला गलत साबित हुआ। उसके केवल चार बल्लेबाज दोहरे अंक में पहुंचे लेकिन इनमें से कोई भी 20 रन तक भी नहीं पहुंच पाया।

अफगानिस्तान के सभी छह गेंदबाजों ने विकेट लिए। इनमें से मुजीब उर रहमान, नबी और फजलहक फारुकी ने दो-दो विकेट हासिल किये।

छोटे लक्ष्य के सामने अफगानिस्तान की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और एक समय उसका स्कोर चार विकेट पर 45 रन था। नबी और नजीबुल्लाह जादरान (नाबाद 17) ने यहीं से 53 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में