सिटसिपास को हराकर आगर एलियास्सिमे ने पहला खिताब जीता

सिटसिपास को हराकर आगर एलियास्सिमे ने पहला खिताब जीता

सिटसिपास को हराकर आगर एलियास्सिमे ने पहला खिताब जीता
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: February 14, 2022 11:23 am IST

रोटरडम, 14 फरवरी ( एपी ) कनाडा के फेलिक्स आगर एलियास्सिमे ने शीर्ष वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सिटसिपास को 6 . 4, 6 . 2 से हराकर रोटरडम ओपन खिताब जीत लिया है ।

इससे पहले वह 2019 से अब तक आठ फाइनल हार चुके हैं । यूनान के सिटसिपास आठवां खिताब जीतने से चूक गए जिन्होंने मैच में कई गलतियां की ।

यह सिटसिपास के खिलाफ आठ मैचों में फेलिक्स की तीसरी जीत थी ।

 ⁠

एपी मोना

मोना


लेखक के बारे में