बल्ले से चमके अग्रवाल और पांडे, कर्नाटक ने मेघालय को नौ विकेट से हराया |

बल्ले से चमके अग्रवाल और पांडे, कर्नाटक ने मेघालय को नौ विकेट से हराया

बल्ले से चमके अग्रवाल और पांडे, कर्नाटक ने मेघालय को नौ विकेट से हराया

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:22 PM IST, Published Date : October 14, 2022/9:53 pm IST

मुल्लांपुर (पंजाब), 14 अक्टूबर (भाषा) कप्तान मयंक अग्रवाल के 47 और मनीष पांडे के 42 रन से कर्नाटक ने शुक्रवार को यहां सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्राफी के ग्रुप सी मैच में मेघालय को नौ विकेट से रौंद दिया।

मेघालय की टीम बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर केवल 89 रन ही बना सकी जिसमें लैरी संगमा ने 34 और योगेदश तिवारी ने 22 रन बनाये।

कर्नाटक के लिये वी विजयकुमार सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने चार ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट झटके।

इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए कर्नाटक ने चौथी गेंद पर देवदत्त पडीक्कल का विकेट गंवा दिया जो खाता भी नहीं खोल सके।

लेकिन अग्रवाल और पांडे ने मिलकर 90 रन की साझेदारी कर टीम को आसान जीत दिलायी।

एक अन्य मैच में केरल ने हरियाणा को छह विकेट से हराया।

क्षेत्ररक्षण का फैसला करने के बाद केरल ने हरियाणा को सात विकेट पर 131 रन ही बनाने दिये और फिर इस लक्ष्य को 19 ओवर में तीन विकेट रहते हासिल कर लिया।

ग्रुप के अन्य मुकाबलो में सेना ने अरूणाचल प्रदेश को नौ विकेट से जबकि महाराष्ट्र ने जम्मू कश्मीर को तीन विकेट से पराजित किया।

अरूणाचल प्रदेश की टीम 75 रन पर सिमट गयी और इस लक्ष्य को सेना ने एक विकेट गंवाकर हासिल कर लिया।

जम्मू कश्मीर ने अब्दुल समद (55 रन) के अर्धशतक से पांच विकेट पर 175 रन बनाये। पर महाराष्ट्र ने राहुल त्रिपाठी (59 रन) और पवन शाह (51 रन) के अर्धशतकों की बदौलत यह लक्ष्य तीन गेंद रहते प्राप्त कर लिया। जम्मू कश्मीर के गेंदबाज उमरान मलिक ने 27 रन देकर चार विकेट झटके।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)