अहलावत और संधू डीजीसी ओपन के दूसरे दौर के बाद शीर्ष दो स्थान पर

अहलावत और संधू डीजीसी ओपन के दूसरे दौर के बाद शीर्ष दो स्थान पर

अहलावत और संधू डीजीसी ओपन के दूसरे दौर के बाद शीर्ष दो स्थान पर
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 pm IST
Published Date: March 25, 2022 9:26 pm IST

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत और अजीतेश संधू शुक्रवार को यहां डीजीसी ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के दूसरे दौर के बाद बोगी फ्री कार्ड खेलकर क्रमश: पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं।

अहलावत ने दूसरे दौर में 67 का कार्ड खेला और उनका कुल स्कोर नौ अंडर है जिससे वह संधू से दो शॉट आगे चल रहे हैं।

गुड़गांव के अहलावत का कुल स्कोर नौ अंडर पार 135 है जबकि संधू 137 के कुल स्कोर से अकेले दूसरे स्थान पर हैं।

 ⁠

गगनजीत भुल्लर ने डीजीसी पर छह अंडर 66 से अपना सर्वश्रेष्ठ दौर खेला जिसमें 13वें से 18वें होल तक लगातार पांच बर्डी लगायी।

थाईलैंड के नितिथोर्ण थिपोंग छह अंडर 138 के कुल स्कोर से तीसरे स्थान पर हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में