अहलावत बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स में 54वें स्थान पर रहे

अहलावत बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स में 54वें स्थान पर रहे

अहलावत बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स में 54वें स्थान पर रहे
Modified Date: August 25, 2025 / 12:06 pm IST
Published Date: August 25, 2025 12:06 pm IST

सुटोन कोल्डफील्ड (इंग्लैंड), 25 अगस्त (भाषा) भारत के वीर अहलावत आखिरी दौर में दो ओवर 74 के खराब स्कोर के साथ बेटफ्रेड ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट में संयुक्त 54वें स्थान पर रहे ।

भारत के दूसरे खिलाड़ी शुभंकर शर्मा कट में प्रवेश नहीं कर सके थे ।

पीजीटीआई आर्डर आफ मेरिट में शीर्ष पर रहे अहलावत ने एक ओवर से 73-71-71-74 स्कोर किया ।

 ⁠

उन्होंने आखिरी दौर में तीन बर्डी लगाये, तीन बोगी और एक डबल बोगी किया ।

एलेक्स नोरेन ने सात साल बाद अपना 11वां डीपी वर्ल्ड टूर खिताब जीता ।

भाषा मोना

मोना


लेखक के बारे में