अहलावत डैनिश गोल्फ चैंपियनशिप में 34वें स्थान पर रहे

अहलावत डैनिश गोल्फ चैंपियनशिप में 34वें स्थान पर रहे

  •  
  • Publish Date - August 18, 2025 / 12:58 PM IST,
    Updated On - August 18, 2025 / 12:58 PM IST

कोपनहेगन (डेनमार्क) 18 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत डीपी वर्ल्ड टूर के डैनिश गोल्फ चैंपियनशिप के आखिरी दौर में एक ओवर 72 का कार्ड खेलने के बाद 34वें स्थान पर रहे।

  अहलावत ने डेनमार्क के फ्युरेसॉ गोल्फ क्लब में अपने आखिरी दौर में तीन बर्डी और चार बोगी लगाये।

उनका कुल स्कोर एक अंडर (73-68-70-72) रहा।

वह इस प्रदर्शन से ‘रेस टू दुबई’ रैंकिंग में 139वें से 136 स्थान पर पहुंच गये। इस तालिका में शीर्ष 113 स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को ‘कैटेगरी 10 कार्ड’ मिलेगा जिससे वे अगले सत्र में इस टूर के ज्यादातर टूर्नामेंटों में हिस्सा ले पायेंगे।

भाषा आनन्द पंत

पंत