अहलावत स्कॉटलैंड में संयुक्त 25वें स्थान पर रहे

अहलावत स्कॉटलैंड में संयुक्त 25वें स्थान पर रहे

अहलावत स्कॉटलैंड में संयुक्त 25वें स्थान पर रहे
Modified Date: August 11, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: August 11, 2025 5:17 pm IST

एबेरडीन (स्कॉटलैंड) 11 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत नेक्सो चैंपियनशिप के आखिरी दौर में एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बाद यहां ‘ट्रंप इंटरनेशनल गोल्फ लिंक्स’ में संयुक्त रूप से 25वें स्थान पर रहे।

अहलावत का कुल स्कोर तीन ओवर का रहा।

पिछले साल पीजीटीआई ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर रहने के कारण डीपी वर्ल्ड टूर में खेल रहे अहलावत ने चौथे और आखिरी दौर में तीन बर्डी के मुकाबले दो बोगी लगाये।

 ⁠

मौजूदा सत्र में डीपी वर्ल्ड टूर में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब अहलावत शीर्ष 25 में रहे हैं। वह हीरो इंडियन ओपन में संयुक्त 17वें और ऑस्ट्रियन अल्पाइन ओपन में संयुक्त 13वें स्थान पर रहे थे।

स्कॉटलैंड के ग्रांट फॉरेस्ट ने चार शॉट की बड़ी बढ़त के साथ डीपी वर्ल्ड टूर का अपना दूसरा खिताब जीता। उन्होंने चौथे दिन पार 72 के कार्ड के साथ कुल आठ अंडर का स्कोर किया।

भाषा आनन्द सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में