अहलावत नेक्सो चैंपियनशिप में संयुक्त 31वें स्थान पर

अहलावत नेक्सो चैंपियनशिप में संयुक्त 31वें स्थान पर

अहलावत नेक्सो चैंपियनशिप में संयुक्त 31वें स्थान पर
Modified Date: August 10, 2025 / 07:28 pm IST
Published Date: August 10, 2025 7:28 pm IST

एबरडीनशर (स्कॉटलैंड), 10 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत नेक्सो चैंपियनशिप के तीसरे दौर में तीन ओवर 75 के स्कोर के साथ संयुक्त 31वें स्थान पर हैं।

पहले दो दौर में 73 और 72 का स्कोर बनाने वाले अहलावत का कुल स्कोर चार ओवर है।

भारत के शुभंकर शर्मा कट हासिल करने में नाकाम रहे थे।

 ⁠

स्कॉटलैंड के ग्रांट फॉरेस्ट अंतिम दौर में तीन शॉट की बढ़त के साथ उतरेंगे। उन्होंने तीसरे दौर में एक अंडर 71 का स्कोर बनाया और उनका कुल स्कोर आठ अंडर है। फॉरेस्ट ने इंग्लैंड के टॉड क्लेमेंट्स, नॉर्वे के क्रिस्टोफर रीटन और नीदरलैंड के डैन हुइजिंग पर तीन शॉट की बढ़त बना रखी है।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में