IND vs PAK Match: होटलों में नहीं मिल रही जगह तो अस्पतालों में बिस्तर बुक करा रहे हैं क्रिकेट फैंस, बना रहे ये अनोखा बहाना..
अहमदाबाद: इस साल का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जाना हैं। इस विश्वकप का इंतज़ार भारत के साथ पूरी दुनिया के क्रिकेट फैंस को बेसब्री से हैं। (Ahmadabad Hotel Booking For Ind vs Pak World Cup Match) लेकिन इस पूरे टूर्नामेंट में फैंस कि नजर जिस मुकाबले पर होगी वह हैं भारत और पाकिस्तान के मुकाबले पर जो कि 15 अक्टूबर को गुजरात के अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना हैं। हर कोई इस मैच को लाइव देखना चाहता हैं। इस महा मुकाबले के नतीजे का गवाह बनना चाहता हैं। हालाँकि इस मुकाबले को अभी कई महीनो का वक़्त हैं बावजूद अहमदाबाद के सभी होटल और उनके कमरे इस मुकाबले कि तारीख 15 अक्टूबर के लिए बुक हो चुके हैं।
अब ऐसे में कुछ प्रशंसकों ने इस चुनौती से निपटने का अद्भुत तरीका भी खोज निकाला। क्रिकेट कमेंटेटर मुफद्दल वोहरा ने सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प प्रवृत्ति की ओर ध्यान दिलाया। उन्होंने बताया कि कुछ प्रशंसकों ने अहमदाबाद में ठहरने के लिए अस्पतालों में बेड की बुकिंग शुरू कर दी है। जैसे-जैसे शहर बहुप्रतीक्षित क्रिकेट मुकाबले की मेजबानी के लिए तैयार हो रहा है, अस्पताल प्रशासकों ने भारत-पाक मैच की तारीख के आसपास बेड की बुकिंग में असामान्य वृद्धि देखी है।
वहीं, भारत-पाक मैच के आसपास होटलों के कमरों की महंगाई केवल अहमदाबाद तक ही सीमित नहीं है। पड़ोसी शहरों में भी होटल दरों में तेज वृद्धि हुई है। (Ahmadabad Hotel Booking For Ind vs Pak World Cup Match) अहमदाबाद से केवल एक घंटे की दूरी पर स्थित वडोदरा में होटल बुकिंग का किराया सामान्य दरों से छह से सात गुना तक बढ़ गया है। इन हालात से साफ जाहिर है कि भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर प्रशंसकों का उत्साह अभी से चरम पर है।
भारत में चला क्रिस्टोफर नोलन का जलवा, पहले दिन oppenheimer ने की तगड़ी कमाई
Fans are booking hospital beds in Ahmedabad as hotel rooms hit record breaking rates for India Vs Pakistan match. (Ahmedabad Mirror). pic.twitter.com/RZnfIZOURz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) July 21, 2023
ODI World cup 2023 Full Schedule
बता दे कि आईसीसी ने भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल का ऐलान हो चुका हैं। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर को अहमदाबाद में इंग्लैंड-न्यूजीलैंड मुकाबले से होगी जबकि फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा। भारत-पाकिस्तान का मुकाबला 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। वहीं, वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल 15 और 16 नवंबर को मुंबई और कोलकाता में खेला जाएगा।
पहली बार पूरा टूर्नामेंट भारत में आयोजित हो रहा है। 2023 वनडे विश्व कप के 45 लीग मैच, सेमीफाइनल और फाइनल 46 दिनों की अवधि में धर्मशाला, दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, हैदराबाद, बेंगलुरु और चेन्नई में खेले जाएंगे।
2023 वनडे वर्ल्ड कप में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। इसमें से भारत समेत 8 टीमें पहले ही विश्व कप के लिए क्वलिफाई कर चुकी हैं। (Ahmadabad Hotel Booking For Ind vs Pak World Cup Match) जबकि दो टीमों का फैसला जिम्बाब्वे में खेले जा रहे क्वालिफायर टूर्नामेंट से होगा जिसमें 2 बार की वर्ल्ड चैंपियन वेस्टइंडीज और एक बार की विश्व विजेता श्रीलंका हिस्सा ले रही है।

Facebook



