एआईएफएफ 20 दिसंबर को एजीएम में आईएसएल क्लबों द्वारा समूह बनाने पर चर्चा करेगा

एआईएफएफ 20 दिसंबर को एजीएम में आईएसएल क्लबों द्वारा समूह बनाने पर चर्चा करेगा

एआईएफएफ 20 दिसंबर को एजीएम में आईएसएल क्लबों द्वारा समूह बनाने पर चर्चा करेगा
Modified Date: December 10, 2025 / 09:16 pm IST
Published Date: December 10, 2025 9:16 pm IST

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बुधवार को कहा कि वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) क्लबों द्वारा शीर्ष स्तर की लीग के स्वामित्व या संचालन के लिए एक समूह (कंसोर्टियम) बनाने के प्रस्ताव पर 20 दिसंबर को होने वाली वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में चर्चा करेगा।

एफसी गोवा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि पसकूर और सभी आईएसएल क्लबों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों को भेजे गए एक पत्र में एआईएफएफ ने कहा कि क्लबों द्वारा वाणिज्यिक गतिरोध का हल करने के लिए सुझाए गए इस प्रस्ताव पर विचार विमर्श के बाद कार्यकारी समिति के अनुमोदन की जरूरत है।

एआईएफएफ ने पत्र में लिखा, ‘‘हम आपके 2025 ईमेल के 12वें अंक पर विचार कर सकते हैं जिसमें कहा गया है कि ‘एआईएफएफ एक ऐसा ढांचा विचार करे जिसके तहत क्लब सामूहिक रूप से एक ‘कंसोर्टियम’ बनाएं। ’ इसके लिए हमें एआईएफएफ कार्यकारी समिति और 20 दिसंबर 2025 को निर्धारित एजीएम में इस मुद्दे पर चर्चा कर मंजूरी लेनी होगी। ’’

 ⁠

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में