नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय से मसौदा संविधान के दो नियमों पर पुनर्विचार करने का अनुरोध किया जिन्हें पिछले महीने शीर्ष अदालत ने मंजूरी दी थी।
उच्चतम न्यायालय शुक्रवार को इस मामले की सुनवाई करेगा।
उच्चतम न्यायालय ने पिछले महीने उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एल नागेश्वर राव द्वारा तैयार किए गए एआईएफएफ के मसौदा संविधान को कुछ संशोधनों के साथ मंजूरी दी थी और राष्ट्रीय फुटबॉल संस्था को आम सभा की बैठक में चार सप्ताह के भीतर इसे अपनाने का निर्देश दिया था।
एक शीर्ष सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘एआईएफएफ के वकील ने आज उच्चतम न्यायालय की उसी पीठ के समक्ष उल्लेख किया जिसने मसौदा संविधान को मंजूरी दी थी और राष्ट्रीय महासंघ को इसे अपनाने का आदेश दिया था। एआईएफएफ के वकील ने दो नियमों पर पुनर्विचार का अनुरोध किया।’’
उन्होंने आगे कहा, ‘‘पीठ ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई करने पर सहमति व्यक्त की।’’
भाषा सुधीर नमिता
नमिता