IPL 2025 Closing ceremony: IPL फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में एयरफोर्स का फ्लाई पास्ट, सेना के शौर्य को किया गया सलाम, देशभक्ति गीतों पर झूमे फैन्स

IPL फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में एयरफोर्स का फ्लाई पास्ट, सेना के शौर्य को किया गया सलाम,

IPL 2025 Closing ceremony: IPL फाइनल की क्लोजिंग सेरेमनी में एयरफोर्स का फ्लाई पास्ट, सेना के शौर्य को किया गया सलाम, देशभक्ति गीतों पर झूमे फैन्स

IPL 2025 Closing ceremony. Image Souorce- IndianPremierLeague X Video

Modified Date: June 4, 2025 / 12:07 am IST
Published Date: June 3, 2025 7:28 pm IST

अहमदाबाद: IPL 2025 Closing ceremony: ‘सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी’ और ‘दुश्मन के छक्के छुड़ा दें , हम इंडिया वाले’ जैसे गाने आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग फाइनल से पहले समापन समारोह में गूंजते रहे जिससे नरेंद्र मोदी स्टेडियम देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम पर सीमारेखा के पास मैच की जानकारी देने और विज्ञापनों के लिये इस्तेमाल होने वाले डिजिटल बोर्ड पर ‘ भारतीय सशस्त्र बलों का सम्मान’, ‘ सशस्त्र बलों को सलाम’ और ‘भारतीय सेना को धन्यवाद’ जैसे मैसेज चलते रहे।

Read More : MP News: उज्जैन में 5 जून होगा हेल्थ एण्ड वेलनेस समिट, इन 3 जगहों पर होगा अनुसूचित जनजाति सम्मेलन, सीएम मोहन यादव ने दी जानकारी

IPL 2025 Closing ceremony: बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन ने अपने बेटों सिद्धार्थ और शिवम के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया। युद्ध पर बनी फिल्म ‘लक्ष्य’ का टाइटल गीत ‘ कंधों से मिलते हैं कंधे’ और ‘ऐ वतन मेरे आबाद रहे तू ’ और ‘वंदे मातरम’ जैसे गीत इस तिकड़ी ने गाये। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के बीच दुनिया के सबसे बड़े टी20 टूर्नामेंट के 18वें सत्र के फाइनल से पहले समापन समारोह आयोजित हुआ ।

 ⁠

Read More : MP Cabinet meeting: पचमढ़ी अभयारण्य अब “राजा भभूत सिंह पचमढ़ी अभयारण्य” के नाम से जाना जाएगा, सीएम डॉ मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को किया संबोधित

ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जानिए

भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हमले किए। यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में की गई थी। इसके बाद पाकिस्तान ने 8, 9 और 10 मई को भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, जिनका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया। इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के कई सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा, जिनमें एयर बेस, रडार साइट्स, और कमांड सेंटर शामिल हैं। इससे घबराए पाकिस्तान ने 10 मई को भारत के सामने सीजफायर का प्रस्ताव रखा, जिसे दोनों देशों ने आपसी चर्चा के बाद लागू कर लिया।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।