आकाश, नीरू ने मध्य प्रदेश को दोहरी सफलता दिलाई |

आकाश, नीरू ने मध्य प्रदेश को दोहरी सफलता दिलाई

आकाश, नीरू ने मध्य प्रदेश को दोहरी सफलता दिलाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : August 4, 2022/11:15 pm IST

नयी दिल्ली, चार अगस्त (भाषा) मध्य प्रदेश ने गुरुवार को शॉटगन राष्ट्रीय चयन ट्रायल में दोहरी सफलता हासिल की जब आकाश कुशवाहा और नीरू ने क्रमश: पुरुष और महिला ट्रैप स्पर्धा का खिताब जीता।

आकाश ने पुरुषों के ट्रैप फाइनल में 33 जबकि नीरू ने महिला फाइनल में 29 अंक के साथ खिताब अपने नाम किया।

आकाश ने क्वालीफिकेशन में 118 अंकों के साथ सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। वह क्वालीफिकेशन में छठे स्थान पर थे और चार खिलाड़ियों के सेमीफाइनल में 20 हिट के साथ ओलंपियन काइनन चेनाई से पीछे रहे।

हालांकि आकाश ने पदक मैच में बेहतर प्रदर्शन किया। उन्होंने रजत पदक विजेता लक्ष्य श्योराण को एक निशाने से पीछे छोड़ दिया। क्वालीफिकेशन दौर में 121 अंक के साथ शीर्ष पर रहे काइनन ने 21 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

दूसरी ओर नीरू ने क्वालीफिकेशन में 113 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। उन्होंने 25 हिट के साथ सेमीफाइनल में शीर्ष स्थान हासिल किया।

दिल्ली की कीर्ति गुप्ता ने 25 अंक से फाइनल में उनके साथ जगह बनाई। फाइनल में नीरू को राजस्थान की अनुष्का सिंह भाटी ने चुनौती दी जो 24 हिट के साथ दूसरे स्थान पर रहीं। प्रीति रजक ने कांस्य पदक जीता।

भाषा सुधीर

सुधीर

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)