अल्काराज ने कहा, स्पेन की तरफ से खेलने के दबाव के कारण हारा ओलंपिक फाइनल

अल्काराज ने कहा, स्पेन की तरफ से खेलने के दबाव के कारण हारा ओलंपिक फाइनल

अल्काराज ने कहा, स्पेन की तरफ से खेलने के दबाव के कारण हारा ओलंपिक फाइनल
Modified Date: August 5, 2024 / 11:05 am IST
Published Date: August 5, 2024 11:05 am IST

पेरिस, पांच अगस्त (एपी) स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने ओलंपिक खेलों की टेनिस प्रतियोगिता के पुरुष एकल के फाइनल में नोवाक जोकोविच से हारने के बाद कहा कि उन्होंने खुद पर अपने देश की तरफ से खेलने का दबाव बना दिया था।

जोकोविच ने अल्काराज को 7-6 (3), 7-6 (2) से हराकर अपना पहला ओलंपिक स्वर्ण पदक जीता। इससे अल्काराज का सबसे कम उम्र में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने का सपना भी टूट गया। वह रफेल नडाल की बराबरी करने से भी चूक गए जिन्होंने 2008 में अपने पहले प्रयास में ही स्वर्ण पदक जीता था।

इक्कीस वर्षीय अल्काराज ने कहा,‘‘मुझे लगता है कि मैंने खुद पर अधिक दबाव बना दिया था क्योंकि मैं स्पेन और स्पेनिश लोगों के लिए खेल रहा था। मैं सोच रहा था कि अगर मैं स्वर्ण पदक नहीं जीत पाऊंगा तो इससे स्पेन के लोगों को निराशा होगी।’’

 ⁠

उन्होंने कहा,‘‘यह अलग तरह का दबाव था। स्पेन में हर कोई चाहता था कि मैं स्वर्ण पदक जीतूं और मैं भी यही चाहता था।’’

एपी पंत

पंत


लेखक के बारे में