अलीरेजा ने बेंगलुरु बुल्स की पीकेएल 12 में पहली जीत सुनिश्चित की
अलीरेजा ने बेंगलुरु बुल्स की पीकेएल 12 में पहली जीत सुनिश्चित की
विशाखापत्तनम, छह सितंबर (भाषा) बेंगलुरु बुल्स ने शनिवार को यहां पटना पाइरेट्स को 38-30 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सत्र में आखिरकार अपना खाता खोल लिया।
इस मुकाबले में अलीरेजा मिर्जायन ने सुपर 10 लगाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। जीत में आशीष मलिक के आठ अंक का भी अच्छा योगदान रहा। बेंगलुरु की टीम ने इस तरह लगातार तीन हार के बाद वापसी की।
बेंगलुरु बुल्स ने हाफटाइम तक 19-15 से बढ़त बनाई हुई थी और अंत में आठ अंक से जीत हासिल की।
भाषा
नमिता आनन्द
आनन्द

Facebook



