जोकोविच को हराकर विम्बलडन चैम्पियन बने अलकाराज

जोकोविच को हराकर विम्बलडन चैम्पियन बने अलकाराज

  •  
  • Publish Date - July 16, 2023 / 11:37 PM IST,
    Updated On - July 16, 2023 / 11:37 PM IST

विम्बलडन, 16 जुलाई (एपी) स्पेन के कार्लोस अलकाराज ने विम्बलडन में 34 मैचों से चले आ रहे नोवाक जोकोविच के अश्वमेधी अभियान में नकेल कसते हुए पांच सेटों के बेहद रोमांचक फाइनल में जीत दर्ज करके दूसरा ग्रैंड स्लैम खिताब अपने नाम किया ।

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी अलकाराज ने पहला विम्बलडन खिताब 1 . 6, 7 . 6, 6 . 1, 3 . 6, 6 . 4 से जीता । इसके साथ ही उन्होंने जोकोविच को रिकॉर्ड की बराबरी करने वाले आठवें और लगातार पांचवें विम्बलडन खिताब से वंचित कर दिया ।

इसके साथ ही 36 वर्ष के जोकोविच को 24वां ग्रैंडस्लैम जीतकर सेरेना विलियम्स से आगे निकलने के लिये अभी इंतजार करना होगा ।

स्पेन के 20 वर्ष के अलकाराज विम्बलडन जीतने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए । दोनों के बीच में उम्र का अंतर 1974 के बाद से किसी भी ग्रैंड स्लैम फाइनल में सबसे ज्यादा है ।

एपी मोना

मोना