(Versys 650 Launched / Image Credit: kawasaki)
Versys 650 Launched: कावासाकी इंडिया ने भारतीय बाजार में लंबा इंतजार खत्म करते हुए 2026 Versys 650 लॉन्च कर दिया है। यह मिडिल-वेट एडवेंचर टूरर बाइक एक्स-शोरूव 8.63 लाख रुपये में उपलब्ध है। पिछले मॉडल की तुलना में यह 15,000 रुपये महंगी है। इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही पेश इस अपडेटेड वर्जन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है, अपडेट सिर्फ लुक और कॉस्मेटिक बदलावों तक सीमित है।
2026 Versys 650 अब नए पेंट स्कीम के साथ आती है। इसे मेटैलिक ग्रेफाइट ग्रे और मेटैलिक स्पार्क ब्लैक के डार्क शेड में पेश किया गया है। नया MY26 वर्जन MY25 मॉडल के साथ ही बिक्री के लिए उपलब्ध है, जिसमें हल्का अलग पेंट फिनिश मिलता है। डिजाइन में अन्य बदलाव नहीं किए गए हैं। बाइक में अब भी ऊंचा बीक, ट्विन हेडलैंप सेटअप और लंबा विंडस्क्रीन मिलता है, जो इसे टूरिंग बाइक जैसा लुक देता है।
Versys 650 फीचर्स के मामले में पहले से ही मजबूत पैकेज पेश करती है। इसमें 4.3-इंच TFT कलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है, जो स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है। इसके अलावा, बाइक में कावासाकी ट्रैक्शन कंट्रोल (KTRC), इकोनॉमिक राइडिंग इंडिकेटर, चार-तरफा एडजस्टेबल विंडस्क्रीन और ABS जैसे सेफ्टी फीचर्स शामिल हैं। ये सभी फीचर्स लंबी दूरी की राइडिंग के लिए Versys 650 को भरोसेमंद बनाते हैं।
नई Versys 650 में मौजूदा 649cc लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन है, जो 8,500 rpm पर 67bhp और 7,000 rpm पर 61Nm टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। बाइक ट्यूबलर डायमंड स्टील फ्रेम पर बनी है, जिसमें आगे इनवर्टेड फोर्क और पीछे रिमोट प्रीलोड एडजस्टेबल मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है।
Versys 650 में ब्रेकिंग के लिए आगे 300mm के डुअल डिस्क और पीछे 250mm का सिंगल डिस्क दिया गया है। सस्पेंशन और ब्रेकिंग सेटअप इसे लंबी राइड और एडवेंचर ट्रिप के लिए पूरी तरह सक्षम बनाता है।