अलकोयानो को हराकर एथलेटिक कोपा क्वार्टर फाइनल में

अलकोयानो को हराकर एथलेटिक कोपा क्वार्टर फाइनल में

अलकोयानो को हराकर एथलेटिक कोपा क्वार्टर फाइनल में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: January 29, 2021 6:23 am IST

मैड्रिड, 29 जनवरी ( एपी ) इनाकी विलियम्स के 78वें मिनट में किये गए गोल के दम पर एथलेटिक बिलबाओ ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तीसरे डिविजन के क्ल्ब अलकोयानो को हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल के अंतिम 16 में प्रवेश कर लिया ।

यह एथलेटिक की लगातार पांचवीं जीत है जिसने रीयाल मैड्रिड और बार्सीलोना को हराकर स्पेनिश सुपर कप भी जीता ।

एथलेटिक लगातार दूसरी बार क्वार्टर फाइनल खेलेगा । पिछले साल वह रीयाल सोशिडाड के खिलाफ फाइनल में पहुंचा था लेकिन कोरोना महामारी के कारण मैच स्थगित कर दिया गया जो तीन अप्रैल को सेविले में होगा ।

 ⁠

एपी

मोना

मोना


लेखक के बारे में