सीएसके दल के सभी 13 सदस्य कोविड जांच में नेगेटिव: सीएसके सीईओ

सीएसके दल के सभी 13 सदस्य कोविड जांच में नेगेटिव: सीएसके सीईओ

  •  
  • Publish Date - September 1, 2020 / 11:37 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के दल के सभी 13 सदस्य कोविड-19 के नवीनतम परीक्षण में नेगेटिव आए हैं। इस इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम के सीईओ केएस विश्वनाथन ने मंगलवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।

पिछले हफ्ते की शुरुआत में हुए कोविड परीक्षण में ये सभी पॉजिटिव पाए गए थे।

भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर और भारत ए के बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ उन 13 लोगों में शामिल थे जो कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव पाए गए थे और 14 दिन के पृथकवास से गुजर रहे हैं।

विश्वनाथन ने दुबई से बताया, ‘‘हां, सभी 13 सदस्य कोविड-19 के लिए नेगेटिव पाए गए हैं। गुरुवार, तीन सितंबर को उनका एक और परीक्षण होगा। हमारे शुक्रवार, चार सितंबर से ट्रेनिंग शुरू करने की संभावना है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दीपक और रुतुराज 14 दिन का पृथकवास पूरा करेंगे और नियमों के अनुसार नेगेटिव पाए जाने के बाद ट्रेनिंग से जुड़ेंगे।’’

आईपीएल 19 सितंबर से शुरू होगा।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द