Chhatarpur News : चंद मिनटों में बिखर गई परिवार की खुशियाँ! तीन साल के मासूम को एम्बुलेंस ने रौंदा, पूरा मामला जान काँप उठेगी रूह

छतरपुर जिले में तेज़ रफ्तार 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी चालक की तलाश जारी है।

Chhatarpur News/ Image Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • छतरपुर जिले में 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम को कुचल दिया।
  • हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया।
  • मासूम की मौके पर ही मौत हो गई।

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बुधवार की सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई। तेज़ रफ्तार 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना तत्काल परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल मामला दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।

बच्चे को रौंद कर फरार हुआ चालक


मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुसमा गांव का है। तीन वर्षीय मासूम, जिसकी पहचान निशांत के रूप में हुई है, अपनी माँ के साथ नानी के घर कुसमा गांव आया था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह अपनी नानी के घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान छतरपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार 108 एंबुलेंस ने बच्चे को रौंद दिया और चालक वाहन को लेकर लवकुशनगर की ओर फरार हो गया।

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस


तेज़ रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार एंबुलेंस चालक की तलाश जारी है। मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

इन्हें भी पढ़ें:

हादसा कहाँ हुआ?

3 साल का मासूम निशांत मौके पर ही मृत्यु हो गया।

हादसे में कौन घायल या मृत हुआ?

3 साल का मासूम निशांत मौके पर ही मृत्यु हो गया।

एंबुलेंस चालक को पकड़ लिया गया है?

नहीं, पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।