Reported By: Abhishek Singh sengar
,Chhatarpur News/ Image Source : IBC24
छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से बुधवार की सुबह एक दर्दनाक खबर सामने आई। तेज़ रफ्तार 108 एंबुलेंस ने 3 साल के मासूम को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। हादसे के बाद बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना तत्काल परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। फिलहाल मामला दर्ज करते हुए पुलिस आरोपी चालक की तलाश में जुट गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, पूरा मामला महाराजपुर थाना क्षेत्र के कुसमा गांव का है। तीन वर्षीय मासूम, जिसकी पहचान निशांत के रूप में हुई है, अपनी माँ के साथ नानी के घर कुसमा गांव आया था। बुधवार सुबह करीब 8 बजे वह अपनी नानी के घर के सामने खेल रहा था। इसी दौरान छतरपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ्तार 108 एंबुलेंस ने बच्चे को रौंद दिया और चालक वाहन को लेकर लवकुशनगर की ओर फरार हो गया।
तेज़ रफ्तार एंबुलेंस की चपेट में आने से बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार एंबुलेंस चालक की तलाश जारी है। मासूम की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है और मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
3 साल की मासूम को एम्बुलेंस ने कुचला https://t.co/YpIB4lP8NG
— IBC24 News (@IBC24News) December 17, 2025