टाटा केमिकल्स ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के माध्यम से जुटाए 1,500 करोड़ रुपये

टाटा केमिकल्स ने गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र के माध्यम से जुटाए 1,500 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 01:27 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 01:27 PM IST

नयी दिल्ली, 17 दिसंबर (भाषा) टाटा केमिकल्स लिमिटेड ने निजी निर्गम के आधार पर गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) के आवंटन के माध्यम से 1,500 करोड़ रुपये जुटाए हैं।

कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने एक लाख रुपये के अंकित मूल्य वाले 1,50,000 सूचीबद्ध, असुरक्षित, ‘रेटेड’, ‘रिडीमेबल’, कर योग्य, गैर-संचयी गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र नकद में आवंटित किए हैं।

टाटा केमिकल्स ने बताया कि इन एनसीडी की अवधि दो साल और 364 दिन है। इन पर 7.06 प्रतिशत की निश्चित दर का ‘कूपन’ मिलता है।

ये एनसीडी, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड (एनएसई) के ऋण खंड में सूचीबद्ध होंगे।

टाटा केमिकल्स ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल द्वारा गठित आंतरिक समिति ने आवंटन को मंजूरी दे दी है।

एनसीडी, कंपनियों द्वारा दीर्घकालिक निधि जुटाने के लिए जारी किए जाने वाले ऋण साधन हैं। ये उन निवेशकों के बीच लोकप्रिय हैं जो शेयर में निवेश किए बिना स्थिर एवं निश्चित प्रतिफल चाहते हैं।

भाषा निहारिका

निहारिका