चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ा झटका, पूरे IPL से बाहर हुए ये आलराउंडर खिलाड़ी, मुसीबत में फंसी टीम
all-rounder player of CSK Deepak Chahar out of IPL 2022 due to injury
Sisanda Magala dropped from Chennai Super Kings
नई दिल्लीः Deepak Chahar out of IPL 2022 इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में लगातार हार झेल रही चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को बड़ा झटका लगा है। एनसीए में ट्रेनिंग कर रहे आलराउंडर दीपक चाहर दूसरी बार चोटिल हो गए हैं। दीपक चाहर इंजरी की वजह से आइपीएल 2022 से बाहर थे, लेकिन उनकी वापसी की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। वो इस सीजन से पूरी तरह से बाहर हो गए हैं।
Read more : देवघर : 45 घंटे तक चला रेस्क्यू ऑपरेशन, एक जिंदगी ने ऐसे तोड़ा दम… छलक उठी सबकी आंखें
Deepak Chahar out of IPL 2022 बताया जा रहा है कि दीपक चाहर को एनसीए में रिहैब के दौरान पीठ मे चोट लग गई थी और इसकी वजह से उनका इस सीजन में खेल पाना मुश्किल हो गया है। हालांकि सीएसके टीम की तरफ से दावा किया जा रहा था कि दीपक चाहर अप्रैल के दूसरे सप्ताह तक फिट हो जाएंगे, लेकिन उनकी चोट की गंभीरता ऐसी थी कि उनकी उपलब्धता की कोई संभावना नहीं है। सीएसके ने इस साल हुए मेगा नीलामी में दीपक चाहर को 14 करोड़ में खरीदा था।
गौरतलब है कि फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। चाहर अपना स्पेल भी पूरा नहीं कर पाए थे और मैदान से बाहर हो गए थे। इसके बाद वो श्रीलंका के खिलाफ भी क्रिकेट सीरीज नहीं खेल पाए थे। गेंदबाजी के अलावा बल्लेबाजी में भी दम दिखाने वाले दीपक चाहर की बदौलत सीएसके ने पिछले साल आइपीएल खिताब अपने नाम किया था। यही नहीं दीपक चाहर नई गेंद से अपनी टीम को पावरप्ले में हमेशा ब्रेकथ्रू दिलाते थे और इसकी कमी आइपीएल 2022 में साफ तौर पर दिख रही है। चाहर की जगह कोई ले सके ऐसा कोई खिलाड़ी चेन्नई में फिलहाल तो नजर नहीं आ रहा है।

Facebook



