‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के कारण आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे: हेसन |

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के कारण आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे: हेसन

‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के कारण आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे: हेसन

:   Modified Date:  March 25, 2023 / 06:53 PM IST, Published Date : March 25, 2023/6:53 pm IST

बेंगलुरू, 25 मार्च (भाषा) रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के क्रिकेट निदेशक माइक हेसन को नया ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम काफी पसंद आया है और उन्हें लगता है कि इसके कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण में आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे।

मैचों को और दिलचस्प बनाने के मकसद से लाये गये इस ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ नियम के अंतर्गत एक बल्लेबाज या एक गेंदबाज को मैच की परिस्थिति के हिसाब से खेल के दौरान कभी भी बदला जा सकता है।

हेसन ने आरसीबी के ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किये गये के वीडियो में कहा, ‘‘हमने खिलाड़ियों की नीलामी से पहले इस नियम के बारे में सुना इसलिये हमने इसे देखा और सोचा कि हम इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा कैसे उठा सकते हैं। इसमें संभावना है कि आल राउंडर बड़ी भूमिका निभायेंगे। वैसे इसमें कुछ रणनीति शामिल है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यह काफी पसंद आया। आप किसी भी समय खिलाड़ी को शामिल कर सकते हो। ’’

भाषा नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)