अल्वारेज ने स्मिथ को हराकर दो सुपर मिडिलवेट खिताब जीते

अल्वारेज ने स्मिथ को हराकर दो सुपर मिडिलवेट खिताब जीते

अल्वारेज ने स्मिथ को हराकर दो सुपर मिडिलवेट खिताब जीते
Modified Date: November 29, 2022 / 08:13 pm IST
Published Date: December 20, 2020 11:02 am IST

सैन एंटोनियो, 20 दिसंबर (एपी) कानेलो अल्वारेज ने शनिवार को यहां ब्रिटिश मुक्केबाज कैलम स्मिथ को हराकर डब्ल्यूबीए एंड रिंग सुपर मिडिलवेट चैम्पियनशिप और डब्ल्यूबीसी सुपर मिडिलवेट खिताब अपने नाम किये।

अल्वारेज (54-1-2, 36 नाकआउट) ने इस साल के अपने एकमात्र मुकाबले में दबदबा बनाते हुए 12 दौर में स्मिथ (27-1, 19 नाकआउट) पर सर्वसम्मत फैसले में जीत हासिल की। दो जजों ने 119-109 जबकि तीसरे ने 117-111 अंक दिये।

पांच फुट आठ इंच के अल्वारेज अपने से कहीं लंबे प्रतिद्वंद्वी स्मिथ (छह फुट तीन इंच) के खिलाफ काफी आक्रामक थे।

 ⁠

अल्वारेज ने 17 सितंबर 2016 में कैलम के बड़े भाई लियाम को पराजित किया था। अटकलें लगायी जा रही थी कि कैलम नौ राउंड के नाकआउट का बदला लेना चाहते हैं लेकिन अल्वारेज ने लियाम के छोटे भाई पर भी दबदबा बनाये रखा।

एपी नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में