हीरो डब्ल्यूपीजीटी के नौवें चरण में अमनदीप ने दो शॉट की बढ़त बनाई

हीरो डब्ल्यूपीजीटी के नौवें चरण में अमनदीप ने दो शॉट की बढ़त बनाई

  •  
  • Publish Date - July 16, 2025 / 06:36 PM IST,
    Updated On - July 16, 2025 / 06:36 PM IST

होसुर (तमिलनाडु), 16 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर अमनदीप द्राल ने बुधवार को यहां महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के नौवें चरण के पहले दौर में तीन अंडर 69 का शानदार कार्ड खेलकर दो शॉट की बढ़त बनाई।

अमनदीप 16वें और 17वें होल में दो बोगी कर बैठीं लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अनुभवी नेहा त्रिपाठी और सहर अटवाल पर बढ़त बनाई जिन्होंने एक अंडर 71 के कार्ड खेले।

पांच अन्य गोल्फर विधात्री उर्स, अनघा वेंकटेश, जैस्मिन शेखर, स्नेहा सिंह और जाहन्वी वालिया इवन पार 72 के कार्ड से संयुक्त चौथे स्थान पर हैं।

भाषा नमिता सुधीर

सुधीर