अमनदीप ने जीता डब्ल्यूपीजी के 12वें चरण का खिताब

अमनदीप ने जीता डब्ल्यूपीजी के 12वें चरण का खिताब

  •  
  • Publish Date - August 29, 2025 / 05:04 PM IST,
    Updated On - August 29, 2025 / 05:04 PM IST

होसुर, 29 अगस्त (भाषा) अमनदीप द्राल ने शुक्रवार को यहां अंतिम दिन एक अंडर 71 का कार्ड खेलने के बाद महिला प्रो गोल्फ टूर (डब्ल्यूपीजीटी) के के 12वें चरण का खिताब अपने नाम किया।

अमनदीप की यह 2025 सत्र में दूसरी जीत है। उन्होंने तीन दिन में कुल दो अंडर 214 का स्कोर बनाया।

उन्होंने युवा अनन्या गर्ग को पछाड़ा जो 2024 में हीरो डब्ल्यूपीजीटी की वर्ष की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान गोल्फर रही थीं। वह अंतिम दो होल में एक शॉट की बढ़त बनाए थीं लेकिन अनुभवी अमनदीप खिताब जीतने में कामयाब रहीं।

अमनदीप इस तरह इस साल एक से ज्यादा बार खिताब जीतने वाली दूसरी गोल्फर बन गईं। वाणी कपूर ने इस साल चार और स्नेहा सिंह ने दो ट्राफी जीती हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना